छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष, डॉ. रामप्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ श्रमिको को मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 44 हजार 940 श्रमिको को 15.37 करोड़ रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से दी सौगात

The newly appointed Chairman of Chhattisgarh Bhawan and Other Construction Workers Welfare Board, Dr. Rampratap Singh, on taking charge, gifted Rs. 15.37 crore to 44 thousand 940 workers through DBT in the presence of the Chief Minister, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष, डॉ. रामप्रताप सिंह ने आज बुधवार को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मुख्याल कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, श्री रमेष बैस (पूर्व राज्यपाल), वन मंत्री श्री केदार कष्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष, श्री संजय श्रीवास्तव, क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नि, खनिज विकास के निगम अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेष दत्त मिश्रा सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल तथा छ.ग. भवन एवं अन्य सर्न्न्मिण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन एन्टी, विधायक श्री धरमलाल कौषिक, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री सुनील सोनी, विधायक श्री राजेष मुणत, विधायक श्री इदं्रकुमार साहू, श्रीमती रायमुनि भगत, सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

नई जिम्मेदारी मिलने पर डॉ. रामप्रताप सिंह को मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में एवं श्रम मंत्री की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा 44,940 श्रमिकों को 15 करोड़ 37 लाख 48 हजार 157 रूपये डी.बी.टी. जरिये श्रमिको के खाते में ऑनलाईन अंतरित किये गये। निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निशुल्क गणवेश एवं पुस्तक कॉपी हेतु सहायता राशि योजना के तहत 30,585 श्रमिकों को 04 करोड़ 52 लाख 25 हजार रूपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 1055 श्रमिकों को 02 करोड़ 11 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के तहत 3480 श्रमिकों को 52 लाख 19 हजार 500, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत 32 श्रमिको को 32 लाख, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 102 श्रमिको के उत्तराधिकारी को 01 करोड़ 10 लाख, मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 70 हितग्राहियों 12 लाख 60 हजार 595, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 2461 श्रमिकों के पुत्रियों को 4 करोड़ 92 लाख, 20 हजार, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 4237 हितग्राहियों को 87 लाख 25 हजार, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत 1048 श्रमिको को 36 लाख 19 हजार 780, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के अंतर्गत 177 हितग्राहियों को 35 लाख 40 हजार, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत 1687 श्रमिकों को 62 लाख 48 हजार 782, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के अंतर्गत 05 हितग्राहियो को 39 हजार 500 रूपये एवं निर्माण श्रमिको के बच्चे हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना के 01 हितग्राही को 50 हजार रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से अंतरित किये गये।

इस मौके पर श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव की सरकार में प्रदेष के श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यां का लगातार योजनाओं का लाभ तेजी से मिल रहा है। प्रदेष सरकार द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिजनो के बेहतरी के लिये कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिये लगातार आर्थिक मदद दी जा रही है। बीते सवा साल में श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगभग 500 करोड़ रूपये श्रमिकां के बैंक खाते में अंतरित किये जा रहे है।

नव नियुक्त मंडल के माननीय अध्यक्ष  द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय का मंडल के अध्यक्ष बनाये जाने और नई जिम्मेदारी देने पर आभार व्यक्त करते हुये माननीय मुख्यमंत्री महोदय को आष्वस्त किया कि, हम प्रदेष के अंतिम छोर के निर्माण श्रमिक तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायेगे और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मार्गदर्शन में प्रदेश के निर्माण श्रमिकों के विकास के लिए और अच्छी योजनांए भी प्रांरभ करेगे। इस अवसर पर सचिव सह श्रमायुक्त, श्रीमती अलरमेलमंगई डी., छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के सचिव, श्री गिरीष कुमार रामटेके, अपर श्रमायुक्त श्री एस.एल.जांगड़े एवं श्रीमती सविता मिश्रा सहित निगम/मंडल/आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, श्रम विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ श्रमिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Category