छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा का नववर्ष मिलन समारोह ,नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई

Chhattisgarh Vaishnav Mahasabha, New Year Meeting, Raipur, Khabar Gali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा का नववर्ष मिलन समारोह रविवार को सत्यनारायण धर्मशाला, स्टेशन रोड में संपन्न हुआ. इस मौके पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई. ‘कोविड- 19 ’ के चलते इस समारोह में बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, भिलाई- दुर्ग सहित आसपास के जिलों से समाज के लोग शामिल हुए. इस मौके पर महासभा के लखन दास वैष्णव ने सभा लोगों से समाज को हर क्षेत्र में अग्रणी रखने मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का आरंभ भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना कर की गई. पश्चात महासभा के प्रांतीय पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई जिसमें महेश दास वैष्णव, दुर्ग और पारसमणि वैष्णव कवर्धा, राजेन्द्र वैष्णव लैलूंगा को प्रांतीय उपाध्यक्ष,जिला संगठन सचिव मनीषा वैष्णव पंडरी रायपुर, संगीता वैष्णव, फाफाडीह चौक, रश्मि वैष्णव को जिला संगठन सचिव, संतोष दास वैष्णव को दुर्ग- भिलाई मंडल युवा अध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारियों में कोरबा संजू वैष्णव, वर्षा वैष्णव बोरई, सलोनी , डोंगरगढ़, धर्मेंन्द्र दास वैष्णव, महासमुंद रमन वैष्णव खल्लारी, धरमजयगढ़ प्रमोद वैष्णव लैंलूगा, रायगढ़ जगन्नाथ बैरागी, रायपुर जिला सुरेश कुमार वैष्णव को नियुक्त किया गया.

Category