छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अमित बघेल के खिलाफ एकजुट हुए जैन समाज

Jain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बघेलों के नाम पर कलंक है अमित बघेल, साधुओं का सम्मान हमारा धर्म है

जैन संतों पर टिप्पणी करने वाले संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग जैन समाज का मौन जुलूस राजभवन के लिए निकला,शहर में दो बजे तक दुकानें बंद

रायपुर (khabargali) जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी,समाज के सदस्य 1.15 बजे पहुंच रहे हैं राजभवन और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को मांग पत्र सौपेंगे 12 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा, छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग करेगा। समाज के लोग काफी आहत हैं और विरोध में दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानें बंद रख रहे हैं। दादाबाड़ी प्रांगण में करीब पांच हजार से भी ज्यादा लोग एकत्र हो चुके थे। मौन जुलुस की अगुवाई गुरु भगवंत कर रहे हैं।

मौन जुलूस में रायपुर के अलावा बालोद,गुंडरदेही,राजनांदगांव,दुर्ग भिलाई जगदलपुर धमतरी नगरी महासमुंद सरायपाली राजिम जशपुर रायगढ़ कोरबा मुंगेली अहिवारा पाटन अकलतरा दंतेवाड़ा बेरला और अन्य जगहों से पहुंचे सामाजिक सदस्य शामिल हैं। इस मौन प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स,अग्रवाल समाज,गुजराती समाज,महेश्वरी समाज,कायस्थ समाज,सिख समाज के सदस्य उपस्थित रहकर समर्थन दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद,सनातन धर्म प्रमुख सहित सर्व समाज के लोग जुटे हुए हैं।

बघेलों के नाम पर कलंक है अमित बघेल, साधुओं का सम्मान हमारा धर्म है: भूपेश बघेल

इधर मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल के कोंडागाँव प्रवास के दौरान जैन समान का प्रतिनिधि मंडल उनसे सर्किट हाउस कोंडागांव में शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे मिला और अमित बघेल के ख़िलाफ़ कार्यवाही का अनुरोध किया इस पर सीएम बघेल ने कहा कि FIR दर्ज हो चुकी है और पूरी घटना मेरी जानकारी में है कठोर कार्यवाही होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बघेलों के नाम पर कलंक है। किसी भी समाज और उनके सन्तों के विरुद्ध बोलने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। हम सभी साधु संतों का आदर करते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

सकल जैन समाज , भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति , जैन संवेदना ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री श्री बघेल की भावनाओं का स्वागत किया है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा ने कहा कि जैन समाज को विश्वास है कि श्री भूपेश बघेल की सरकार शीघ्र वैमनस्यता फैलाने वाले तत्वों को गिरफ्तार करेगी व ऐसे संगठनों को पनपने नही देगी । छत्तीसगढ़ में भाई चारे की जो मिसाल है वो कायम रखेगी व संरक्षण व संवर्धन करेगी ।जैन साधु साध्वियों के प्रति सरकार सम्मान का भाव रखती है । शीघ्र सकल जैन समाज मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा ।

तश्वीरें गवाह हैं

Jain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh KhabargaliJain society demanded action against Amit Baghel of Chhattisgarh Kranti Sena, Bhupesh Baghel, Maun Yatra, Raipur, Chhattisgarh Khabargali

 

Category