
देवघर (khabargali) झारखंड के देवघर में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बस और ट्रक के बीच टक्कर में 18 कावड़ियों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल हैं। ये हादसा हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का काम जारी है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने कावड़ियों से भरी बस जा रही थी। बताया जा रहा है कि अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके के कारण हादसा हुआ है।
तीन दिनों में यह तीसरा बड़ा हादसा
पिछले तीन दिनों में यह तीसरा बड़ा हादसा है। जिसमें श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इससे पहले रविवार, 27 जुलाई को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई थी। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे।
जबकि, 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर के बाहर भगदड़ मच गई थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बिजली का तार टिन शेड पर गिर गया, जिससे कई लोगों को करंट लग गया।
- Log in to post comments