many injured hindi news big news jharkhand news khabargali

देवघर (khabargali)  झारखंड के देवघर में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बस और ट्रक के बीच टक्कर में 18 कावड़ियों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल हैं। ये हादसा हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। 

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का काम जारी है।  बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने कावड़ियों से भरी बस जा रही थी। बताया जा रहा है कि अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई जिसके के कारण हादसा हुआ है।