
बंगलूरू में आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या पर छिड़ी राष्ट्रव्यापी बहस
नई दिल्ली (खबरगली) बंगलूरू में आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या पर छिड़ी राष्ट्रव्यापी बहस के बीच सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दहेज और घरेलू हिंसा से जुड़े मौजूदा कानूनों की समीक्षा की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कानूनी प्रावधानों का मकसद महिलाओं को दहेज की मांग और उत्पीड़न से बचाना था, लेकिन ये कानून महिलाओं के हाथ पतियों और उनके माता-पिता को परेशान करने का हथियार बन गए हैं।
याचिका में कहा गया है, दहेज के मामलों में पुरुषों को गलत तरीके से फंसाने की कई घटनाएं और मामले सामने आए हैं, जिसके कारण बहुत दुखद अंत हुआ है और इससे हमारी न्याय और आपराधिक जांच प्रणाली पर भी सवाल उठे हैं। याचिकाकर्ता ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने कई मौकों पर ऐसे झूठे दहेज मामलों के खिलाफ चेतावनी जारी की और सरकार तथा विधानमंडल से इस मुद्दे पर गौर करने को कहा है लेकिन सरकार ने झूठे दहेज मामलों से निपटने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।
- Log in to post comments