nationwide debate sparked on suicide of IT professional Atul Subhash in Bangalore

बंगलूरू में आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या पर छिड़ी राष्ट्रव्यापी बहस

नई दिल्ली (खबरगली) बंगलूरू में आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या पर छिड़ी राष्ट्रव्यापी बहस के बीच सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दहेज और घरेलू हिंसा से जुड़े मौजूदा कानूनों की समीक्षा की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कानूनी प्रावधानों का मकसद महिलाओं को दहेज की मांग और उत्पीड़न से बचाना था, लेकिन ये कानून महिलाओं के हाथ पतियों और उनके माता-पिता को परेशान करने का हथियार बन गए हैं।