दिल्ली की जीत से गदगद हुए पीएम मोदी बोले - जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गया

PM Modi, overjoyed with Delhi's victory, said - those who were proud of being the masters, have faced the reality. BJP's 'lotus' has secured a majority and won 48 seats, Aam Aadmi Party has suffered a crushing defeat, Khabargali

बीजेपी 48 सीटें जीत कर 27 साल बाद की वापसी, आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आप के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के लिए यह चुनाव भी बेहद निराशाजनक रहा है। चुनाव में मिली जीत के बाद PM मोदी ने संबोधित करते हुए कहा है, मैं हर दिल्लीवासी को 'मोदी की गारंटी' पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं, उन्होंने पूरे दिल से हमारा समर्थन किया। पीएम मोदी ने कहा, मैं भाजपा के वादों को लेकर लोगों के भरोसे का ऋणी हूं, विकास के रूप में इस ऋण को चुकाऊंगा. उन्होंने कहा, लोगों ने दिल्ली को एक दशक के 'आप-दा' (आपदा) से मुक्त कर दिया है, भाजपा को लोगों का जनादेश विकास, दूरदर्शिता और विश्वास के लिए है।जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गया। वही भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...अब हम कार्य करेंगे. अब हम दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाकर दिल्ली के लोगों को खुशियां देंगे...।

गौरतलब है कि बीजेपी के 'कमल' ने बहुमत हासिल कर लिया और 48 सीटें जीत ली हैं। आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है। आप के खाते में सिर्फ 22 सीटें आई हैं। जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमट गई है। AAP के बड़े चेहरे भी चुनाव हार गए। नई दिल्ली सीट पर पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को शिकस्त मिली। उन्हें बीजेपी के पूर्व एमपी प्रवेश वर्मा ने मात दी. जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा।