डॉ स्नेहलता पाठक की दो पुस्तकों का आज विमोचन

Dr. Snehlata Pathak, Story Collection Deepshikha, Novel Red Ribbon Girl, Dr. Sushil Trivedi, Ravi Srivastava, Chhattisgarh National Language Publicity Committee, Senior Writer Dr. Chittaranjan Kar, Girish Pankaj, Book Review, Mrs. Sarla Sharma Durg, Sheelkant Pathak, Dr. Mrinalika Ojha,  Rupendra Raj Tiwari, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के बैनर तले सुप्रसिद्ध लेखिका और व्यंग्यकार डॉ स्नेहलता पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन 4 जून रविवार को सायं 5 बजे से सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल में संपन्न होगा। समिति के मंत्री संचालक डॉ सुधीर शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ स्नेहलता पाठक के कहानी संग्रह दीपशिखा और उपन्यास लाल रिबन वाली लड़की के विमोचन के पश्चात् उन कृतियों पर विमर्श भी होगा।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुशील त्रिवेदी और अध्यक्ष भिलाई के रवि श्रीवास्तव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चित्तरंजन कर और गिरीश पंकज होंगे। इन पुस्तकों की समीक्षा श्रीमती सरला शर्मा दुर्ग, श्री शीलकांत पाठक, डॉ मृणालिका ओझा और रूपेंद्र राज तिवारी रायपुर करेंगे। समिति ने साहित्यकार, पाठकों और सुधिजनों को आमंत्रित किया है।