
डोंगरगढ़ (Khabargali) डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्म हाऊस में नशे का कारोबार चलाने का खुलासा हुआ है। फार्म हाऊस संचालक द्वारा बकायदा यहां पर आकर नशा करने वालों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। पुलिस ने फार्म हाऊस में रेड कार्रवाई कर 2 किलो गांजा, चिलम व नशा करने में उपयोग करने वाले बड़ी मात्रा में अन्य सामान बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का गांजा व ड्रग्स मामले में बड़ा कारोबार है और उनका गोवा से तार जुड़ा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास योगी बाबा कांती अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल निवासी प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास डोंगरगढ़ के द्वारा अपने फार्म हाउस पर अवैध गांजा रखकर बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेड कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगी कांती अग्रवाल पिछले 20 साल से गोवा में योगाश्रम चलाता था और विदेशी पर्यटकों को योगाध्यान सिखाने का काम करता था। आरोपी योगाश्रम की आड़ में नशे का कारोबार करता था और इस धंधे को डोंगरगढ़ में भी चला रहा था। वह अपने आप को 10 से अधिक एनजीओ संस्था का डायरेक्टर होना बता रहा है। आरोपी गोवा की तर्ज पर डोंगरगढ प्रज्ञागिरी के पास 2 माह से योगाश्रम का निर्माण कर था और इसके आड़ में गांजा, ड्रग्स व अन्य नशे का कारोबार कर रहा था।
बताया जा रहा है कि रेड कार्रवाई के दौरान गांजा के अलावा ड्रग्स, चरस व अन्य नशे का सामान मिलने की शहर में चर्चा है, लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ 2 किलो गांजा बरामद करने का खुलासा किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई का डोंगरगढ़ में कई तरह की चर्चाए चल रही है। जिसमें कार्रवाई को वलेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके एनजीओ संस्थान व विदेश यात्रा की जांच में जुटी है।
नाबालिगों को भी बेचता था सामान
फार्म हाऊस की जांच के दौरान तलाशी लेने पर दीवान के अंदर से दो पैंकेट अवैध गांजा वजन लगभग 2 किलो बरामद की गई। इसके अलावा गांजा पीने में उपयोग होने वाले चिलम के अलावा गांजा व अन्य नशे में उपयोग होने वाले अन्य सामान बड़ी मात्रा में बरामद की गई है। आरोपी योगी कांती फार्म हाऊस में आने वाले लोगों, पर्यटकों व नाबालिक युवकों को गांजा सहित अन्य नशे का सामान उपलब्ध कराता था।
बताया जा रहा है कि आरोपी योगाश्रम की आड़ में धर्म नगरी डोंगरगढ़ में नशे का लंबे समय से कारोबार कर रहा था। नशे की वजह से शहर के युवा व व्यापारी से लेकर हर वर्ग के लोग इसके चपेट में आ रहे थे। बताया जा रहा है कि डोंगरगढ़ के कुछ सफेद पोश जो गोवा में जाकर कांती अग्रवाल से मिलते थे। ऐसे लोग फार्म हाऊस में रेड कार्रवाई के बाद मामले को दबाने की कोशिश में लगे थे।
- Log in to post comments