case is related to Goa cg news hindi news cg big news crime news cg latest news khabargali

डोंगरगढ़ (Khabargali)  डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्म हाऊस में नशे का कारोबार चलाने का खुलासा हुआ है। फार्म हाऊस संचालक द्वारा बकायदा यहां पर आकर नशा करने वालों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही थी। पुलिस ने फार्म हाऊस में रेड कार्रवाई कर 2 किलो गांजा, चिलम व नशा करने में उपयोग करने वाले बड़ी मात्रा में अन्य सामान बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का गांजा व ड्रग्स मामले में बड़ा कारोबार है और उनका गोवा से तार जुड़ा हुआ है।