एयर इंडिया की विमान में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, क्रू मेंबर्स और पायलट ने निभाई अहम भूमिका

A woman gave birth to a child in an Air India plane, crew members and pilot played an important role cg hindi news big News Raipur news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) मस्कट से मुंबई आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में बुधवार को एक असाधारण और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। दरअसल मस्कट से मुंबई जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में एक महिला ने एक बच्चे को बीच हवा में ही जन्म दिया। एयरलाइन के चालक दल ने इस दुर्लभ प्रसव को सफलतापूर्वक पूरा किया, जबकि ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने नवजात और मां दोनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया। यह दुर्लभ घटना न केवल मानवता का प्रतीक बनी, बल्कि एयरलाइन के स्टाफ की तत्परता और ट्रेनिंग की मिसाल भी पेश की। 

जानकारी के अनुसार, जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, फ्लाइट के केबिन क्रू ने अपनी ट्रेन्ड मेडिकल ट्रेनिंग का प्रदर्शन करते हुए तत्काल सहायता पहुंचाई।  इस दौरान विमान में मौजूद एक नर्स ने भी सहयोग किया और सुरक्षित प्रसव को संभव बनाया।  पूरी प्रक्रिया के दौरान क्रू ने न केवल धैर्य और समझदारी दिखाई, बल्कि ममता और करुणा का भी परिचय दिया। 

पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को स्थिति की जानकारी देते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर प्राथमिक लैंडिंग की अनुमति मांगी। एयरपोर्ट पर पहले से मेडिकल टीम और एम्बुलेंस तैनात थी। विमान के लैंड होते ही मां और नवजात को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। साथ ही एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी को भी अस्पताल में तैनात किया गया ताकि जरूरत के अनुसार हरसंभव सहयोग मिल सके। 

Category