crew members and pilot played an important role hindi news big news latest news khabargali

नई दिल्ली (khabargali) मस्कट से मुंबई आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में बुधवार को एक असाधारण और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। दरअसल मस्कट से मुंबई जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में एक महिला ने एक बच्चे को बीच हवा में ही जन्म दिया। एयरलाइन के चालक दल ने इस दुर्लभ प्रसव को सफलतापूर्वक पूरा किया, जबकि ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने नवजात और मां दोनों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया। यह दुर्लभ घटना न केवल मानवता का प्रतीक बनी, बल्कि एयरलाइन के स्टाफ की तत्परता और ट्रेनिंग की मिसाल भी पेश की।