
नई दिल्ली (खबरगली) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी .हरियाणा के रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उधर, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन (52 सीटों पर आगे) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर आगे चल रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं J&K में आम आदमी पार्टी का खाता खुला है. आप उम्मीदवार मेहराज मलिक ने BJP उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4500 वोटों से हरा कर डोडा सीट जीत ली है.
हरियाणा को लेकर एग्जिट पोल्स के नतीजे बिल्कुल पलटे दिख रहे हैं. सभी ने कांग्रेस की बहुमत से सरकार की बात कही थी, लेकिन यहां उलट बीजेपी की बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को सबसे अधिक सीटों का दावा किया गया था, वो तो रुझानों में भी दिख रहा है. हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी ने जलेबी फैक्ट्री की बात कही थी और बीजेपी समर्थकों ने मजाक बनाया था, आज सुबह कांग्रेस मुख्यालय पर हरियाणा से जलेबी बांटी गई. अब जवाब में जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पर जलेबियां बांटी जाएंगी.
खबर लिखे जाने तक बीजेपी रुझानों में 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस यानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ से हरियाणा फिसल गया है. हरियाणा में आप और जेजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. रुझानों में दोनों का खाता नहीं खुला है. वैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बहुमत कांग्रेस को ही मिलेगा, वहीं बीजेपी ने कहा है कि उन्हें ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा. जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की है. विनेश फोगाट ने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को हरा दिया है.
कांग्रेस ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनाव नतीजों को धीमी गति से साझा किया जा रहा है. जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं.
- Log in to post comments