BJP is heading towards a hat-trick

नई दिल्ली (खबरगली) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी .हरियाणा के रुझानों में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उधर, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन (52 सीटों पर आगे) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर आगे चल रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं J&K में आम आदमी पार्टी का खाता खुला है.