गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर जैसे इलाके बुरी तरह प्रभावित
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दूषित पेयजल की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। शहर के कई इलाकों में पिछले करीब एक महीने से नगर निगम के नलों से गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें सामने आ रही हैं। गायत्री नगर, सेल्स टैक्स कॉलोनी, पिंक सिटी, स्टील सिटी और विजय नगर जैसे इलाकों के लोग इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नलों से आ रहे दूषित पानी के कारण उन्हें पीने और खाना बनाने के लिए मजबूरी में बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। इससे आम परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। कई लोगों ने स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जताई है, क्योंकि लंबे समय तक गंदा पानी इस्तेमाल करना गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।
महापौर मीनल चौबे ने मामले को लिया गंभीरता से
पेयजल संकट की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सेल्स टैक्स कॉलोनी और पिंक सिटी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर समस्या की वजह चिन्हित कर साफ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि एक महीने से लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होना बेहद चिंताजनक है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इंदौर की घटना से रायपुर में बढ़ी चिंता
हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों की घटना के बाद रायपुर में भी डर का माहौल बन गया है। लोगों को आशंका है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि दूषित पानी की सप्लाई तुरंत रोकी जाए, प्रभावित क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और नागरिकों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- Log in to post comments