जगार-2022 मेला: शिल्पकारों ने किया 88 लाख से अधिक का कारोबार

chhatteesagadh pandaree haat baajaar parisar mein aayojit , jagaar-2022 mele, hastashilp belametal shilp, lauh shilp, kaashth shilp, baansashilp, kaaleen shilp, shisal shilp, godana shilp, tuma shilp, teraakota shilp, chhind kaansa, haathakaragha vastron mein kose kee saadiya, khabaragalee, lakhanoo kee chikanakaree, banaaras kee banaarasee sari, madhyapradesh kee chanderee, maheshvaree evan teekamagadh ka braans, pashchim bangaal ka jootavark, kaanthaavark evan bangaalee saadiyon ke atirikt panjaab kee pho

छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों के लगे हैं 140 स्टॉल, मेले का समापन 24 जून को

chhatteesagadh pandaree haat baajaar parisar mein aayojit , jagaar-2022 mele, hastashilp belametal shilp, lauh shilp, kaashth shilp, baansashilp, kaaleen shilp, shisal shilp, godana shilp, tuma shilp, teraakota shilp, chhind kaansa, haathakaragha vastron mein kose kee saadiya, khabaragalee, lakhanoo kee chikanakaree, banaaras kee banaarasee sari, madhyapradesh kee chanderee, maheshvaree evan teekamagadh ka braans, pashchim bangaal ka jootavark, kaanthaavark evan bangaalee saadiyon ke atirikt panjaab kee phoolakaaree, raajasthaan kee mojaree

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ पंडरी हाट बाजार परिसर में आयोजित ‘‘जगार-2022’’ मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस मेले का समापन कल शुक्रवार 24 जून को होगा। मेले में आए लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इस मेले में छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों के शिल्पकारों एवं बुनकरों के विभिन्न उत्पाद के प्रदर्शन सह विक्रय के लिए 140 स्टॉल लगाए गए हैं। शिल्पकारों और बुनकरों के उत्पादों को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। अब तक सिद्ध हस्तशिल्पकारों और बुनकरों के द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों और कलाकृतियों की लगभग 88 लाख रूपए से अधिक की बिक्री हुई है। लोगों से मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए इस मेले को 24 जून तक 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विगत 16 जून को मेले के अवलोकन के दौरान शिल्पकारों और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शिल्पकारों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से 10 दिवसीय मेले के आयोजन को और बढ़ाने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने तत्काल सहमति देते हुए इसे 5 दिन और बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस जगार मेले में छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त 12 राज्यों के हस्तशिल्पकारों को अपनी उत्पाद का प्रदर्शन-सह-विक्रय के लिए आए हुए हैं। इस अवसर पर मेला परिसर में आये लोगों के लिए प्रतिदिन संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज की सांस्कृतिक संध्या में दुर्ग जिले के उतई से आए पारंपरिक लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान ‘चल संगवारी’ के 11 सदस्यीय लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसे देखकर लोग थिरकने को मजबूर हो गए। इस मेले में बड़ी संख्या में लोग आकर अपनी मन-पसंद गृह सज्जा और सजावटी वस्तुओं के साथ-साथ पारंपरिक वस्त्रों की भी खरीददारी कर सांस्कृतिक संध्या का भी लुफ्त उठा रहे हैं। जगार मेले में अब तक 88 लाख रूपए से अधिक की बिक्री हो चुकी है।

यह मेला आम लोगों के लिए प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है। गौरतलब है कि जगार मेले में हस्तशिल्प के विभिन्न उत्पादों के साथ ही हाथकरघा, खादी ग्रामोद्योग, माटीकला के अनेक आकर्षक उत्पादों की प्रदर्शनी बिक्री के लिए लगाई गई है। इन स्टॉलों में से छत्तीसगढ़ के लिए कुल 80 स्टॉल आवंटित किए गए हैं। वहीं मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जम्मू एवं कश्मीर के शिल्पकार 60 स्टॉलों में अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। जगार मेला-सह प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के सुप्रसिद्ध हस्तशिल्प बेलमेटल शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांसशिल्प, कालीन शिल्प, शिसल शिल्प, गोदना शिल्प, तुमा शिल्प, टेराकोटा शिल्प, छिंद कांसा, हाथकरघा वस्त्रों में कोसे की साड़िया, दुपट्टा, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट, चादरें एवं विभिन्न प्रकार के रेडीमेंट वस्त्र का प्रदर्शन सह-विक्रय किया जाएगा। जगार मेला-2022 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ की चिकनकरी, बनारस की बनारसी साड़ी, मध्यप्रदेश की चंदेरी, महेश्वरी एवं टीकमगढ़ का ब्रांस, पश्चिम बंगाल का जूटवर्क, कांथावर्क एवं बंगाली साड़ियों के अतिरिक्त पंजाब की फूलकारी, राजस्थान की मोजरी व गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार एवं जम्मू-कश्मीर सहित कुल 12 राज्यों की शिल्प कलाओं का संग्रह देखने को मिल रहा है।

Category
Tags