
किसी ने लगाए ठुमके तो किसी ने किया रैंप वॉक, बरखा बनी सावन क्वीन, पुरुष सदस्यों ने सुरीले गीतों से सजाया महफिल को

रायपुर (khabargali) जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सेवा संस्था द्वारा रायपुर के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल में हर्षोल्लास से आज सावन उत्सव मनाया गया। हरे रंग के लिबास में सज संवर के आई संस्था की सभी महिला सदस्यों ने इस अवसर पर आयोजित एक से बढ़कर एक मनोरंजक कार्यकम में हिस्सा लिया। किसी ने रैंप वॉक किया तो किसी ने लगाए ठुमके।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा संस्था के संरक्षक अजय शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी हमने अपने संस्था के सदस्यों के लिए सावन उत्सव के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया है ।जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीत संगीत हास परिहास , शेरो शायरी के साथ विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किए गए तथा सावन क्वीन भी चुना गया जिसमे बरखा अंदानी प्रथम वर्षा दुबे द्वितीय और हेमलता तिवारी तीसरे स्थान पर रहीं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि तथा निर्णायक के तौर पर छत्तीसगढ़ की जानी मानी ब्यूटीशियन श्रीमती विभा प्रणव तिवारी एवम काउंसलर संध्या शर्मा उपस्थित रहीं जिन्होंने सामाजिक जीवन के तानेबाने पर एक से बढ़कर एक सवाल किए जिसका प्रतिभागियों ने नपे तुले अंदाज में जवाब दिया।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अजय शर्मा, अध्यक्ष सुषमा तिवारी , सचिव ममता शर्मा, सलाहकार सुमन शर्मा, तथा सम्मानित सदस्य बिहारी लाल शर्मा ,कमल शर्मा, आशीष शर्मा, केशव सोनकर सहित सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमृतांशु शुक्ला एवम प्रियंका तिवारी ने किया।

- Log in to post comments