
रायपुर (खबरगली)कार्टून वॉच एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता में बीस हज़ार रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये गए. 1500/- का प्रथम पुरस्कार अपेक्षा ठाकुर को ,1400/- का द्वितीय पुरस्कार सौम्या देशमुख एवं 1100/- का तृतीय पुरस्कार प्रतिभा बघेल को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया.

“नशा करना शान की बात नहीं “ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में सी एस आई डी सी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा , अपैक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता और अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में प्रथम तीन पुरस्कार के अलावा 40 प्रतिभागियों को प्रत्येक को 400/- रुपये नगद के विशेष पुरस्कार दिए गए. सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और कार्टून वॉच के विशेषांक की प्रति भी प्रदान की गई.

कार्टून वॉच के संपादक त्र्यंबक शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रतियोगिता में रायपुर दुर्ग भिलाई और महासमुंद आदि से भी बच्चों ने भाग लिया.

इस अवसर पर साहित्य आयोग के अध्यक्ष शशांक शर्मा रवि तिवारी, जोसफ जॉन, संजीव गुप्ता, सुयश शुक्ला, संघर्ष यदु, अजय सक्सेना, रवि गहलोत, निशित ठाकुर, शशि दूबे, आरती शर्मा, अक्षत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.











- Log in to post comments