
नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की
मेलबर्न (khabargali) सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 जीता है। पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-3 के अंतर से जीता। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त संघर्ष किया, लेकिन अंत में जोकोविच ने 7-6 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरे सेट में भी सितसिपास ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन जोकोविच से पार नहीं पा सके और जोकोविच ने यह सेट 7-6 के अंतर से जीत मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।
सितसिपास के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक के जीत के साथ ही टेनिस की दुनिया में जोकर के नाम से मशहूर नोवाक जोकोविच के आंखों से आंसू छलक गए। जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन में किंग ऑफ मेलबर्न भी कहा जाता है। 24 साल के सितसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, सितसिपास चैंपियन नहीं बन सके, जबकि जोकोविच ने फाइनल भी जीता था।
जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया। वह 10 बार इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और हर बार खिताब भी जीते हैं। 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और अब 2023 में जोकोविच ने यह खिताब जीता। 2022 में जोकोविच वीजा कारणों से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे और राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
- Log in to post comments