
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और स्पीकर ने शोक व्यक्त किया…
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता इक़बाल अहमद रिज़वी का आज निधन हो गया है । 82 वर्षीय श्री रिज़वी छ ग काँग्रेस के सबसे लंबे समय तक जिला अध्यक्ष रहे । वे काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के अति करीबी थे साथ ही वे वरिष्ठ नेता विद्या चरण शुक्ल और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के प्रिय मित्रों में से एक थे । श्री रिज़वी मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और रायपुर की डिप्टी मेयर रहे हैं । स्वभाव से बेहद मज़ाकिया श्री रिज़वी का निधन रायपुर के एम एम आई हॉस्पिटल में हुआ ।
बता दें कि इकबाल अहमद अधिवक्ता थे। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सरकार में अहमद रिजवी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे हैं। इसके बाद उन्होंने अजीत जोगी की पार्टी जेसीसीजे में शामिल हो गए। जोगी के निधन के बाद दिग्विजय सिंह ने इकबाल अहमद रिजवी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर दोबारा पार्टी में प्रवेश कराया था।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ. महंत, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया ।
- Log in to post comments