Death of senior Congress leader Iqbal Ahmed Rizvi

मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और स्पीकर ने शोक व्यक्त किया…

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता इक़बाल अहमद रिज़वी का आज निधन हो गया है । 82 वर्षीय श्री रिज़वी छ ग काँग्रेस के सबसे लंबे समय तक जिला अध्यक्ष रहे । वे काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के अति करीबी थे साथ ही वे वरिष्ठ नेता विद्या चरण शुक्ल और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के प्रिय मित्रों में से एक थे । श्री रिज़वी मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और रायपुर की डिप्टी मेयर रहे हैं । स्वभाव से बेहद मज़ाकिया श्री रिज़वी का निधन रायपुर के एम एम आई हॉस्पिटल में हुआ