कोरिया जिले में दो नलजल प्रदाय योजना स्वीकृत की मंत्री रुद्र गुरु ने

Guru rudra kumar

रायपुर (khabargali ) राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कोरिया जिले में 71 लाख 12 हजार रूपए की दो नलजल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड के ग्राम मनसुख में 35 लाख 86 हजार रूपए की नलजल प्रदाय योजना मंजूर की गई। इसी प्रकार ग्राम कंचनपुर में नलजल प्रदाय योजना के लिए 35 लाख 32 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने दोनों योजनाओं का काम शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Category

Related Articles