कुम्हारी फ्लाईओवर निर्माण कंपनी अन्नू को देगी पंद्रह लाख

Kumhari flyover construction company, Negligence, Senior Engineer arrested, Annu Dewangan, Collector Pushpendra Kumar Meena and SP Dr. Abhishek Pallav, Royal Infra, Chhattisgarh, Khabargali

कंपनी की लापरवाही से अपने माता- पिता को खो चुकी 12 साल की बच्ची ..प्रशासन ने कंपनी को दिये निर्देश

कलेक्टर एवं एसपी ने रायल इंफ्रा कंपनी से चर्चा कर बच्ची की जिम्मेदारी उठाने कहा

सीनियर इंजीनियर गिरफ्तार, डायरेक्टर समेत 4 को तलाश रही पुलिस

दुर्ग (khabargali) कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता- पिता को खो चुकी 12 वर्षीय अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी रायल इंफ्रा पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में कंपनी के प्रबंधन से चर्चा की और उन्हें बच्ची की परवरिश की जिम्मेदारी उठाने कहा। अधिकारियों ने प्रबंधन से कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की अनुबंध शर्तों में सुरक्षा संबंधी सभी बातों का पूरा ध्यान रखना शामिल था। कंपनी ने इस पर लापरवाही की जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। इस हादसे में बच्ची ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब उसके सामने परवरिश की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए उसके परवरिश का खर्च कंपनी उठाये। इस पर चर्चा के पश्चात प्रबंधन ने पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही। कंपनी प्रबंधन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी डा. अभिषेक पल्लव की उपस्थिति में पंद्रह लाख रुपए की राशि का बिटिया का चेक परिजनों को प्रदान करेगा।

कुम्हारी फ्लाईओवर के सीनियर इंजीनियर गिरफ्तार, डायरेक्टर समेत 4 को तलाश रही पुलिस

Kumhari flyover construction company, Negligence, Senior Engineer arrested, Annu Dewangan, Collector Pushpendra Kumar Meena and SP Dr. Abhishek Pallav, Royal Infra, Chhattisgarh, Khabargali

इधर भिलाई कुम्हारी फ्लाई ओवर में हुए हादसे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माण कंपनी रॉयल इन्फा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कोलकता कंपनी के जिम्मेदार लोगों में से एक सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढ़ही को गिरफ्तार कर लिया है इन पर गैरइरादतन हत्या का जुर्म कायम किया गया है कंपनी के अन्य जिम्मेदार आरोपियों की तलाश कुम्हारी पुलिस कर रही है दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि पीयूष पाढही (30 वर्ष ) को गिरफ्तार कर न्यायालय भिलाई-3 के समक्ष पेश किया गया है फ्लाईओवर के अधूरे होने के बावजूद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई थी इसी वजह से हादसा हुआ।

छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर की रात 11 बजे कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे… कुम्हारी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे एनएच 53 पर निमार्णाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज से गिर जाने से देवांगन दंपती आजुराम देवांगन (47 वर्ष), श्रीमती निर्मला देवांगन (45 वर्ष) की मौत हो गई थी उनकी 12 वर्षीय बच्ची की जान बच गई पर वह घायल है। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही अधूरे ओवरब्रिज से एक कार भी नीचे गिरी थी अन्य आरोपियों को पकडऩे दूसरे राज्यों में जाएगी

पुलिस कुम्हारी टीआई सुंधाशु बघेल ने बताया कि प्रकरण में अन्य आरोपियो में रॉयल कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरूद्ध जैन, एवं प्रोजेक्ट मैनेजर शांतनु मलिक अन्य राज्य में हैं। पुलिस उनका लोकेशन ट्रेस करेगी और जल्द उन्हें पकडऩे के लिए आला अधिकारियों के निर्देशन में टीम बनाकर भेजी जाएगी। टीआई ने बताया कि कुम्हारी में हुए हादसे के बाद कारणों के सवाल-  जवाब के लिए पुलिस ने एनएचएआई के एसडीओ एके श्रीवास्तव और सब इंजीनियर अभिजीत सोनी को थाने बुलाकर उनका बयान लिया है

Category