कंपनी की लापरवाही से अपने माता- पिता को खो चुकी 12 साल की बच्ची ..प्रशासन ने कंपनी को दिये निर्देश
कलेक्टर एवं एसपी ने रायल इंफ्रा कंपनी से चर्चा कर बच्ची की जिम्मेदारी उठाने कहा
सीनियर इंजीनियर गिरफ्तार, डायरेक्टर समेत 4 को तलाश रही पुलिस
दुर्ग (khabargali) कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता- पिता को खो चुकी 12 वर्षीय अन्नू देवांगन की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी रायल इंफ्रा पंद्रह लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा.