
8 जुलाई से 9 जुलाई तक विधान सभा रोड मोवा के आदर्श नगर गेट क्रमांक-2 के सामने इस शिविर में परामर्श के साथ दवाएं भी मुफ्त प्रदान की जाएंगी
रायपुर (khabargali) विधान सभा रोड मोवा स्थित लाइफ होम्योपैथी क्लीनिक पर दिनांक 8 जुलाई से 9 जुलाई 2023 तक दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ रिफत मसूद ने बताया कि आज के दौर में चिकित्सा बहुत महंगी होती जा रही है, इस को ध्यान में रखते हुए इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि होम्योपैथी एक ऐसी चिकित्सा विधि है जिसमें दवाओं के साइड इफेक्ट बिल्कुल नहीं के समान होते हैं तथा बच्चों और वृद्धों के लिए यह सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा है।
डॉक्टर रिफत ने आगे बताया कि इस चिकित्सा शिविर में मरीजों को परामर्श के साथ-साथ दवाएं भी मुफ्त प्रदान की जाएंगी और उनका प्रयास रहेगा कि इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का भविष्य में भी समय-समय पर आयोजन किया जाता रहे।


- Log in to post comments