
मामले में CM भूपेश बघेल का बड़ा सवाल, BJP ने एप मालिकों से तो नहीं लिया चुनावी फंड ?
रायपुर (khabargali) ऑनलाइन सट्टा एप महादेव मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में ईडी ने आज विशेष कोर्ट में चालान पेश किया। 8 हजार 887 पन्नो के इस चालान में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कुल 14 आरोपियों का नाम शामिल है। जांच में 6 हजार करोड़ का घोटाला का आरोप है। 41 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की सीज की गई है। मामले में अगली सुनवाई 25 नवंबर को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी।
इनके नाम शामिल
ईडी की चार्जशीट में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विकास छापरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, सृजन एसोसिएट्स के जरिये से पुनाराम वर्मा, शिव कुमार वर्मा, पुनाराम वर्मा, शिव कुमार वर्मा, यशोदा वर्मा और पवन नैथानी का नाम आरोपियों की लिस्ट में शामिल है।
मामले की चर्चा देशभर में
बता दें कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, 28 से 29 साल के इन दोनों नाम की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। इनकी वजह से मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार में आ गए हैं। रणबीर कपूर , श्रद्धा कपूर और हुमा कुरेशी सहित कई एक्टर्स को ईडी ने रायपुर स्थित अपने कार्यालय तलब कर लिया है। इन दोनों की वजह से कई सियासतदानों की भी सांस ऊपर-नीचे हो रही है, जबकि ये दोनों दुबई में एश की जिंदगी जी रहे हैं। कुछ साल पहले तक साधारण जिंदगी जीने वाले दोनों लड़के बहुत कम समय में कैसे अरबों के मालिक बन गए, यह कहानी हम सिलसिलेवार आपको बताने जा रहे हैं।
ऐसे बने अरबपति
सौरभ चंद्राकर के पिता रामेश्वर चंद्राकर नगर निगम में पंप कर्मचारी थे। रवि उप्पल के पिता भिलाई स्टील प्लांट में सीनियर जनरल मैनेजर रहे हैं। करीबी लोग बताते हैं कि सौरभ ने अपने पिता से कुछ पैसे लेकर भिलाई में ही एक जूस सेंटर खोला। वहीं, रवि कम्प्यूटर का कोर्स करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। इधर, जूस सेंटर चलाने के दौरान ही सौरभ सट्टा खेलने लगा। रवि भी उसके जूस सेंटर में आता था। इसी दौरान ऑनलाइन सट्टा को लेकर दोनों ने प्लानिंग की। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ने मिलकर 2017 में ऑनलाइन सट्टा के लिए वेबसाइट बनाया। शुरुआत में उतनी कमाई नहीं हो रही थी, लेकिन धीरे-धीरे उनके यूजर्स बढ़ने लगे।
छत्तीसगढ़ में भी लगातार उठ रहा मुद्दा
छत्तीसगढ़ में चुनावी बयार जोरों पर है प्रदेश में भाजपा एक ओर महादेव एप को लेकर आरोपियों पर सरकार की शह बता कर कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं वहीं आज सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक में बयान कहा कि पूरे देश में शायद ही किसी राज्य ने कार्रवाई की होगी। छत्तीसगढ़ की सरकार ने इस मामले में पूरी कार्रवाई की। हमारे यहां 450 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं, कांग्रेस सरकार ने तो आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, क्योंकि वह विदेश में हैं। उन्होंने आगे कहा कि एप बंद करने का काम राज्य सरकार नहीं कर सकती है, यह केंद्र सरकार कर सकती है।
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि एप बंद नहीं की जा रही है,तो शंका है कि कहीं भाजपा ने चुनावी फंड तो नहीं ले लिया? उन्होंने भाजपा से सवालो का क्रम जारी रखते हुए कहा कि यह एप अब तक हिंदुस्तान में क्यों चल रहा है? एप संचालकों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? बघेल ने कहा कि महादेव एप के आरोपी बीजेपी लोगों के साथ मिलकर पार्टियां करते हैं,तो ऐसे में मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।
- Log in to post comments