whether BJP took election funds from the app owners

मामले में CM भूपेश बघेल का बड़ा सवाल, BJP ने एप मालिकों से तो नहीं लिया चुनावी फंड ?

रायपुर (khabargali) ऑनलाइन सट्टा एप महादेव मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मामले में ईडी ने आज विशेष कोर्ट में चालान पेश किया। 8 हजार 887 पन्नो के इस चालान में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कुल 14 आरोपियों का नाम शामिल है। जांच में 6 हजार करोड़ का घोटाला का आरोप है। 41 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की सीज की गई है। मामले में अगली सुनवाई 25 नवंबर को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी।