नई शराब नीति कब से होगा लागू, खुलेंगी 67 नई दूकानें

New liquor policy will be implemented from tomorrow, 67 new shops will open, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो जाएगी और इसके साथ ही 67 नई दूकानें भी खुलेंगी। राज्य में पहले से ही 647 दूकानें संचालित हैं, वहीं नई ब्रांड की शराब के साथ कीमतें भी कम होंगी। नई शराब नीति के अनुसार शराब की कीमतों में 20, 100 और 300 रूपए की कमी आने जाएगी। आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी। आबकारी विभाग ने साल 2025-26 में बिक्री के लिए कई इंटरनेशनल जानी मानी कंपनियों की शराब को भी प्रदेश में मंजूरी दी है। जिन् विश्वस्तरीय ब्रांडों को मंजूरी के साथ ही नई भारतीय प्रीमियम उत्पाद जैसे इंद्रि, रामपुर, पाल जान को भी मंजूरी दी गई है।

खुलेंगे शराब की 67 नई दुकानें

 छत्तीसगढ़ अब तक में 674 शराब दुकानें हैं, जिनमें 166 देशी, 239 विदेशी, 240 कंपोजिट और 29 प्रीमियम दुकानें शामिल हैं। अब राज्य में 67 नई दुकानों के साथ यह संख्या 741 हो जाएगी।

 13 हजार करोड़ का लक्ष्य

राज्य सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शराब से 11 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन प्रदेश में अब तक 9 हजार 800 करोड़ रुपयों का राजस्व मिल सकता है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी एक हफ्ता ही बाकी है। ऐसे में 11 हजार करोड़ का लक्ष्य पूरा नहीं हो पायेगा। मिली जानकारी के अनुसार, नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से राजस्व का लक्ष्य 13 हजार करोड़ रुपए रखा गया है। नई नीति हासिल करने की कोशिश होगी।

Category