रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो जाएगी और इसके साथ ही 67 नई दूकानें भी खुलेंगी। राज्य में पहले से ही 647 दूकानें संचालित हैं, वहीं नई ब्रांड की शराब के साथ कीमतें भी कम होंगी। नई शराब नीति के अनुसार शराब की कीमतों में 20, 100 और 300 रूपए की कमी आने जाएगी। आबकारी विभाग ने शराब की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक एक अप्रैल से प्रदेश में शराब की कीमतों में 4 प्रतिशत की कमी आएगी। आबकारी विभाग ने साल 2025-26 में बिक्री के लिए कई इंटरनेशनल जानी मानी कंपनियों की शराब को भी प्रदेश में मंजूरी दी है। जिन् विश्वस्तरीय ब्रां
- Today is: