निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श कैंप का आयोजन

Free consultation camp by Dr. Rifat Masood at Life Homeopathy Clinic Mowa, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

26 और 27 अगस्त को लाइफ़ होम्योपैथी क्लीनिक मोवा में डॉक्टर रिफत मसूद देंगी परामर्श

रायपुर (khabargali) 26 और 27 अगस्त 2023 को लाइफ़ होम्योपैथी क्लीनिक मोवा में डॉक्टर रिफत मसूद द्वारा निःशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में हर एक बीमारी का नि शुल्क परामर्श यानी कंसल्टेशन किया जाएगा अथवा दवाइयां भी न के बराबर रेट में दी जाएगी. यह आयोजन विधान सभा रोड में स्थित लाइफ़ होम्योपैथी क्लीनिक में किया गया है जिसका समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक शनिवार और रविवार यानी छब्बीस और 27 अगस्त को रखा गया है . इस आयोजन का सबसे बड़ा उद्देश्य है ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक होम्योपैथी की सफलता पहुँचाना. लोगों में यह भ्रम है कि होम्योपैथी बहूत ही धीरे असर करती है या नहीं करती है परंतु इस भ्रम को लोगों से हटाने के लिए और होम्योपैथी को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टर रिफत मसूद ने इस तरह के नि शुल्क परामर्श कैंप की समय समय में आयोजन करती रही हैं. होम्योपैथी एक ऐसी इलाज की विधि है जिसमें आपको साइडइफेक्ट न के बराबर दिखाई देंगे . यह हर आयु वर्ग के लिए बहुत ही असरदार साबित हुई है. -

Dr Rifat Masood

Address - life homeopathy shop no.3 ,first floor, Vidhan Sabha Road, mowa , opposite om Shanti Niketan school, Adarsh Nagar Gate no.2 . Landmark- above Bhagyashree Medical store Raipur Chhattisgarh

Free consultation camp by Dr. Rifat Masood at Life Homeopathy Clinic Mowa, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category