लाइफ़ होम्योपैथी क्लीनिक मोवा में डॉक्टर रिफत मसूद द्वारा निःशुल्क परामर्श कैंप

26 और 27 अगस्त को लाइफ़ होम्योपैथी क्लीनिक मोवा में डॉक्टर रिफत मसूद देंगी परामर्श

रायपुर (khabargali) 26 और 27 अगस्त 2023 को लाइफ़ होम्योपैथी क्लीनिक मोवा में डॉक्टर रिफत मसूद द्वारा निःशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में हर एक बीमारी का नि शुल्क परामर्श यानी कंसल्टेशन किया जाएगा अथवा दवाइयां भी न के बराबर रेट में दी जाएगी. यह आयोजन विधान सभा रोड में स्थित लाइफ़ होम्योपैथी क्लीनिक में किया गया है जिसका समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक शनिवार और रविवार यानी छब्बीस और 27 अगस्त को रखा गया है .