नीट यूजी में प्रबंजन और वरुण ने किया टॉप, यहां देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट

NEET exam, National Testing Agency, Prabanjan J of Tamil Nadu and Bora Varun Chakraborty of Andhra Pradesh, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। दोनों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं।

NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है। 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं।

NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। एनईईटी-यूजी के लिए इस वर्ष बड़ी संख्या में पंजीकरण हुआ। परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए थे। जो पिछले वर्ष की संख्या से 2.57 लाख से अधिक है। पंजीकृत उम्मीदवारों में 12 लाख महिला उम्मीदवार हैं। नीट यूजी 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

ये पाठ्यक्रम शामिल हैं-

एनईईटी-यूजी, स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, विभिन्न चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों मे प्रवेश के लिए योग्यता प्रवेश परीक्षा के रूप में कार्य करती है। इन कार्यक्रमों में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएसएमएस), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस), और बीएससी (एच) नर्सिंग पाठ्यक्रम शामिल हैं।

NEET UG टॉप 10

प्रबंजन जे – रैंक -1 , तमिलनाडु बोरा वरुण चक्रवर्ती- रैंक-1, आंध्र प्रदेश कौस्तव बौरी – रैंक 3, तमिलनाडु प्रांजल अग्रवाल, रैंक-4, पंजाब ध्रुव आडवानी, रैंक 5, कर्नाटक सूर्य सिद्धार्थ, रैंक 6, तमिलनाडु श्रीनिकेत रवि, रैंक 7, महाराष्ट्र स्वयं शक्ति त्रिपाठी, रैंक 8, ओडिशा वरुण एस, रैंक 9, तमिलनाडु पार्थ खंडेलवाल, रैंक 10, राजस्थान

कैसे देखें रिजल्ट

नीट यूजी 2023 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in पर। इसके बाद यहां होमपेज पर NEET UG 2023 Result नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। अब डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे। यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें।