नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दिल्ली जा रहे, शपथ ग्रहण तक रहेंगे मौजूद

Newly elected BJP MPs are going to Delhi, will remain present till the swearing-in ceremony, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद एक साथ दिल्ली जा रहे हैं। इससे पहले ये सांसद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एकत्र हुए, और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने सभी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी दिल्ली जा रहे हैं यदि आज नहीं गए तो कल सुबह वे जा सकते हैं। एनडीए घटक दल के नेता चुने जाने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी संभवत: 9 जून की शाम प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तब तक छत्तीसगढ़ के सभी सांसद दिल्ली में ही मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि भाजपा को यहां 11 में से 10 सीटों पर शानदार जीत मिली है।

Category