ओमप्रकाश देवांगन समर्थकों सहित भाजपा में शामिल

Omprakash Dewangan joins BJP along with supporters, former NAPA president of Birgaon, Raipur, Chhattisgarh,khabargali

रायपुर (khabargali) बिरगांव के पूर्व नपा अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन, पूर्व शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, 5 पार्षद, 35 छाया पार्षद सहित पिछड़ा वर्ग समाज के सैकड़ों लोग आज भाजपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ,रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल मौजूद थे। 2018 में वे रायपुर ग्रामीण विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। जातिगत समीकरण के लिहाज से देखें तो वे इस बार चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी भी हो सकते हैं।

ये हुए भाजपा में शामिल

बिरगाँव के पूर्व महापौर डॉ. ओमप्रकाश देवांगन, एवज देवांगन, डिगेश्वरी एवज देवांगन, बेदराम साहू, अश्वनी चान्द्रे (सभी पार्षद), पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वय भीखम देवांगन व कल्पना पाटिल, पूर्व पार्षद/सभापति द्वय राधेश्याम देवांगन व मन्नू बंजारे, मजदूर नेता (जिला अध्यक्ष) नन्हू दीवान, छाया पार्षदगण निशा सिंह, बल्लू बंजारे, रजत साहू, ओमप्रकाश साहू, धन्नू साहू, जोहन चतुर्वेदी, मोतिनबाई चतुर्वेदी, डॉ. हरीश मेहेर, जगदीश ध्रुव, गोदावरी मानिकपुरी, टिकेश्वर साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, डॉ. ज्वालाप्रसाद धृतलहरे, जीवन यादव, रिकेश साहू, नीरज विश्वकर्मा, डॉ. मनोज पटवा, उमा चौधरी, कोमल साहू, भीखम देवांगन, सोमती धृतलहरे, रमेश नाग, मज़हर इमाम, डोमेश देवांगन, विश्राम देवांगन, कांति वर्मा, पंचवती साहू, ओमप्रकाश साहू, सुनील सिन्हा, खुशबू साहू, सुशीला गोपाल साहू, सुनीता दीनदयाल साहू, एससी जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अनिलकुमार भारती, पूर्व जिला महामंत्री द्वय चतुर्भुज पवार व महेंद्र पांडे, पूर्व जिला उपाध्यक्ष द्वय विपिन चौबे व नथेला ध्रुव सहित काफी संख्या में युवा नेताओं, समाज प्रमुखों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों ने अपने एक हजार समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Category