
प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी
रायपुर (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, वे रायगढ़ में एक आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा रायगढ़ में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम श्री मोदी करीब सवा तीन घंटे रायगढ़ में रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम श्री मोदी विशेष विमान से भोपाल (मध्यप्रदेश) से दोपहर 2.45 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। रायगढ़ पहुंचने के बाद सबसे पहले विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन दोपहर 3.15 से 3.45 के बीच होगा, इसके बाद दोपहर 3.50 बजे आमसभा स्थल पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.55 बजे रायगढ़ से रवाना होकर रायगढ़ एयरपोर्ट आएंगे, वहां से शाम 5 बजे दिल्ली लौटेंगे।
- Log in to post comments