प्लेसमेंट कैंप में मिला लाखों का पैकेज

International Institute of Information Technology Naya Raipur, IIIT, Chinki Karda to Atlasia Company of Australia, Ananya Saxena, Shivam Upadhyay, Chhattisgarh, Khabargali

चिंकी करदा को आस्ट्रेलिया की एतलासिया कंपनी ने 57 लाख रुपये तो अनन्या को माइक्रोसाफ्ट व शिवम को फार्मइजी कंपनी ने भी 21-21 लाख सालाना पैकेज दिया

रायपुर (khabargali) इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ इनफारमेशन टेक्नोलाजी नया रायपुर (आईआईआईटी) में बीटेक और एमटेक के छात्रों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर जिले के तखतपुर की रहने वाली चिंकी करदा को आस्ट्रेलिया की एतलासिया कंपनी ने 57 लाख रुपये सालाना पैकेज का आफर दिया है। वहीं अनन्या सक्सेना को माइक्रोसाफ्ट व शिवम उपाध्याय को फार्मइजी कंपनी ने 21-21 लाख रुपये सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। तीनों ने यहां अपनी नौकरी करने का ऑफर को स्वीकार कर लिया है।

आईआईआईटी नया रायपुर प्लेसमेंट कार्यालय के प्रभारी डा. अमित अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 25 फीसद बैच के लिए औसत वेतन 20.67 लाख प्रति वर्ष जबकि 50 फीसद बैच के लिए औसत वेतन 18.19 लाख प्रति वर्ष गया है। इस साल विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि साफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा एनालिस्ट, कंसल्टैंट, बिजऩेस एनालिस्ट और अन्य क्षेत्रों में जाब की पेशकश की गई है। इसी के तहत पिछले दिनों आईआईआईटी नया रायपुर में बीटेक और एमटेक के छात्रों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया जिनमें बीटेक की छात्रा चिंकी करदा को आस्ट्रेलिया की एतलासिया कंपनी ने 57 लाख रुपये सालाना पैकेज का ऑफर पेश किया जिसे चिंकी ने सहज ही स्वीकार कर लिया। इस चयन से चिंकी बहुत खुश है क्योंकि उन्होंने जो पढ़ाई की उसका फल उसे आज मिल गया। चिंकी बताती है कि वह कम्प्यूटर सांइस की छात्रा हैं और शुरू से ही उसका कम्प्यूटर व प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में रहा और इतने बड़ी कंपनी से उनके लिए ऑफर आएगा वह इसके बारे में सोंची भी नहीं थी। इसी तरह अनन्या सक्सेना का माइक्रोसाफ्ट व शिवम उपाध्याय का चयन फार्मइजी कंपनी में 21-21 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ।

Category