
कल राज्यपाल कथा महोत्सव का शुभारंभ करेंगी
रायपुर (khabargali) प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले मंगलवार को देर शाम शिव महापुराण कथावाचन के लिए रायपुर पहुंचे। इस दौरान गुढिय़ारी के भारतमाता चौक से कथा स्थल दही हांडी मैदान गुढियारी तक उनका भव्य स्वागत किया गया। रायपुर पहुंचने पर रायपुर पश्चिम के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ पुष्प वर्षा के साथ पंडित श्री का स्वागत किया। महिला व पुरूष सदस्य इस मौके पर पीले परिधान में जय महादेव का उद्घोष करते हुए कहीं आरती उतार रहे थे तो कहीं शंखनाद.. तो कहीं आतिशबाजी हो रही थी तो कहीं ढोल धमाल से स्वागत करने बेताब थे। 9 से 13 नवंबर तक शिव कथा पुराण का आयोजन किया गया है। कल दोपहर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके कथा महोत्सव का शुभारंभ करेंगी।

आयोजक बेमेतरा जिला के थान खम्हरिया निवासी चंदन बसंत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के साथ अन्य स्थानों से आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग की व्यवस्था डब्ल्यू आर एस मैदान में की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर में होने वाली शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल मे किया जाएगा।
- Log in to post comments