
रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा ने देश के तीन महत्वपूर्ण राज्यों- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और दिल्ली में अपनेे राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की घोषणा की है। यह नियुक्तियां महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल चैधरी ने की है, जिसका उद्देश्य पवार क्षत्रिय समाज को और अधिक सशक्त बनाना तथा उनके सामाजिक उत्थान की गतिविधियों को गति देना है।
महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियां
इन नियुक्तियों के तहत ,छत्त्तीसगढ़ से अजय भगत, जो वर्तमान में एपेक्स बैंक पंडरी, रायपुर के एजीएम है, को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है। इसी तरह, मध्य प्रदेश के बालाघाट से मौसम बिसेन हरिनखेड़े, जो पिछड़ा वर्ग आयोग मध्य प्रदेश की सदस्य भी है, और दिल्ली से डाॅं. नवीन पटले, जो कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत है, को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

समाज में नई उर्जा का संचार
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसंत बिसेन ने इन घोषणाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह पवार क्षत्रिय समाज के लिए गौरव का विषय है। इन नियुक्तियों से समाज को ना केवल शक्ति मिलेगी बल्कि सामाजिक उत्थान और विभिन्न गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी। यह कदम समाज के भीतर नेतृत्व को मजबूत करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में उसकी पहूंच बढ़एगा।
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित देश भर से पवार क्षत्रिय समाज के बंधुओं ने नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्षों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण बिसेन, टेकराम पटले, रामनाथ टेंभरे, दिलीप बिसेन, धनेन्द्र बिसेन, लक्ष्मीकंात रियायत, प्रकाश अमूले सहित पवार क्षत्रिय समाज रायपुर के अध्यक्ष कोमल गौतम, धनेश बिसेन, रुपेश राहंगडाले, वीरेन्द्र पवार, जय गौतम और राजा गौतम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल चैधरी का आभार व्यक्त किया।
- Log in to post comments