रायपुर बुक रीडिंग सर्किल से जुड़ रहे शहर के पुस्तक प्रेमी, होता है अनूठा आयोजन

Raipur Book Reading Circle, Convener Pradeep Srivastava, Journalist Shubham Upadhyay, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में पुस्तक प्रेमियों के लिए शुरू की गई पहल अब एक नया आयाम छू रही है। 7 महीने पहले शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मिलकर रायपुर बुक रीडिंग सर्किल का आरंभ किया था, जिसके 13 सेशन सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।

रविवार, 7 जनवरी को इसका 14वां सेशन आयोजित किया गया जिसमें युवा पत्रकार शुभम उपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। इस सेशन में वक्ता के द्वारा हेमंत शर्मा की लिखी किताब 'युद्ध में अयोध्या' पर चर्चा हुई।

रायपुर बुक रीडिंग सर्कल के इस कार्यक्रम में शहर के पुस्तक पढ़ने एवं किताबों में दिलचस्पी रखने वाले लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। अभी तक राजधानी के सैकड़ों लोग इस समूह से जुड़ चुके हैं। अभी तक हुए कार्यक्रमों में वरिष्ठ रेलवे अधिकारी रवि वल्लूरी, छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसपी अभिषेक सिंह, आईएएस कोचिंग के डायरेक्टर अशोक शर्मा जैसे प्रतिष्ठित लोग वक्ता के रूप में उपस्थित हुए हैं। इन कार्यक्रमों में शहर के प्रतिष्ठित वकील, पत्रकार, व्यवसायी, युवा, महिला समेत सभी वर्गों के लोग शामिल होते हैं। यह कार्यक्रम रिंग रोड में सीएसएचडी के मंथन सभागार में आयोजित किया जाता है।

रायपुर बुक रीडिंग सर्किल के संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस समूह का उद्देश्य पुस्तक पढ़ने वालों एवं पुस्तकों में रुचि रखने वालों को एक मंच में लाने का है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से हम समाज के विभिन्न वर्गों में किताबों के प्रति जो उदासीनता है, उसे दूर कर इसके लिए उत्सुकता पैदा करना चाहते हैं। रायपुर बुक रीडिंग सर्कल के सोशल मीडिया के माध्यम से भी बड़ी संख्या में लोग इस समूह से जुड़ रहे हैं।

Category