Journalist Shubham Upadhyay

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में पुस्तक प्रेमियों के लिए शुरू की गई पहल अब एक नया आयाम छू रही है। 7 महीने पहले शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मिलकर रायपुर बुक रीडिंग सर्किल का आरंभ किया था, जिसके 13 सेशन सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।

रविवार, 7 जनवरी को इसका 14वां सेशन आयोजित किया गया जिसमें युवा पत्रकार शुभम उपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। इस सेशन में वक्ता के द्वारा हेमंत शर्मा की लिखी किताब 'युद्ध में अयोध्या' पर चर्चा हुई।