रायपुर में आवासीय हॉकी अकादमी व बिलासपुर में बनेगा तीरंदाजी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Khelbo-Jeetbo-Garhbo-Nava Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel, Radivarta Lokvani, Dipesh Kumar Sinha, Shikhar Singh, Aakarshi, Young Musicians Sourav Gupta and Vaibhav Singh Sengar and India Best Dancer TV Show First Runnerup Mukul Gaine, Khabargali

खेलबो-जीतबो-गढ़बो-नवा छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी रेडियोवार्ता लोकवाणी के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी दीपेश कुमार सिन्हा, शिखर सिंह, आकर्षि सहित अन्य सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैंने नारा दिया था, खेलबो-जीतबो-गढ़बो-नवा छत्तीसगढ़। हमें पता है कि विरासत में हमें बेहद कमजोर खेल अधोसंरचना मिली है, वहीं खिलाडिय़ों को भी बहुत से अभावों से जूझना पड़ता था। इसलिए हमने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया। हॉकी, फुटबाल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, वालीबॉल, कबड्डी आदि खेलों के नि:शुल्क प्रशिक्षण की सुविधा दी गई है। अब खेलो इंडिया योजना के तहत रायपुर में राष्ट्रीय स्तर की आवासीय हॉकी अकादमी तथा बिलासपुर में तीरंदाजी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। बिलासपुर में तीरंदाजी, हॉकी और एथलेटिक्स की राज्य स्तरीय अकादमी, जगदलपुर में फुटबॉल तथा रनिंग सिंथेटिक टर्फ ग्राऊंड, अम्बिकापुर इंडोर हॉल की मंजूरी प्राप्त की गई है। प्रदेश के सभी नगरीय-निकायों तथा पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास का कार्य किया जाएगा। हमारी योजना है कि प्रत्येक जिले में स्थानीय विशेषता के अनुसार प्रशिक्षण सुविधाएं विकसित की जाएं और उसमें उद्योगों की मदद भी ली जाए। मुझे तो विगत वर्ष मनाए गए युवा महोत्सव की याद आ रही है, जिसमें ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक युवाओं ने भाग लिया था और हजारों युवा साथी राज्य स्तरीय प्रदर्शन के लिए रायपुर आए थे। इस वर्ष कोरोना के कारण वैसा आयोजन नहीं हो पा रहा है, लेकिन हम प्रयास करेंगे कि भविष्य में कोई बड़ा आयोजन हो। मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में आइफा अवार्ड विजेता सरगुजा के दो युवाओं युवा संगीतकार सौरव गुप्ता और वैभव सिंह सेंगर तथा इंडिया बेस्ट डांसर टीव्ही शो में फस्ट रनरअप मुकुल गाइन को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके माध्यम से मैं उन सभी युवा प्रतिभाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है। मैं चाहता हूं कि आप लोग इसी तरह लगातार काम करते रहें और सफलताएं हासिल करते रहें, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं।

Category