रायपुर में शराब दुकान के 4 कर्मचारी गिरफ्तार, 36 लाख की चोरी का खुलासा

4 employees of a liquor shop arrested in Raipur, theft of 36 lakhs disclosed, foreign liquor shop located in Raobhata Transport Nagar under Khamtarai police station area, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) विदेशी शराब दुकान से लाखों रूपये नगदी रकम चोरी करने वाले दुकान में कार्यरत 4 कर्मचारी गिरफ्तार किए गए है। अमित शर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी कंपनी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से लोगों को नौकरी पर रखती है, कि कंपनी द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से कृष्ण कुमार बंजारे, साहेब लाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे को काम पर रखीं थी। जिसमें रोशन कन्नौजे मुख्य विक्रयकर्ता, कृष्ण कुमार बंजारे एवं साहेब लाल बंजारे विक्रेता के पद पर नियुक्त किये गये थे तथा मनमोहन आडिल शराब दुकान में गार्ड के रूप में काम करता था।

दिनांक 28.05.2024 को शराब दुकान में एक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने के कारण उपरोक्त चारों व्यक्ति पैसा चोरी करने की नियत से मुख्य विक्रेता के साथ सांठ-गांठ कर मुख्य विक्रेता व अन्य लोगों के साथ व्यक्ति के विरूध्द रिपोर्ट करने थाना खमतराई आये तथा साहेब लाल, कृष्ण कुमार व मनमोहन तीनों मिलकर दुकान के अंदर रखें शराब की बिक्री रकम 36,76,120 रूपये जो कई दिन की थी, को चोरी कर बोरी में भरकर लेकर चले गये।

मुख्य विक्रेता रोशन कन्नौजे जान बुझकर उन लोगों के साथ मिलकर तिजोरी की चाबी दुकान में ही छोड़कर चला गया था और गार्ड मनमोहन आडिल द्वारा फोन से सूचना मुख्य विक्रेता को देने पर मुख्य विक्रेता पुलिस वाले को शराब दुकान में लूट हो गयी है कुछ लोग मारपीट कर पैसा लूट रहे है बताया गया।

इस प्रकार उक्त चारांे व्यक्ति एक राय होकर योजनाबध्द तरीके से शराब दुकान की बिक्री रकम को चोरी कर लिये, कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 481/24 धारा 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Category