4 employees of a liquor shop arrested in Raipur

रायपुर (khabargali) विदेशी शराब दुकान से लाखों रूपये नगदी रकम चोरी करने वाले दुकान में कार्यरत 4 कर्मचारी गिरफ्तार किए गए है। अमित शर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी कंपनी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से लोगों को नौकरी पर रखती है, कि कंपनी द्वारा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में प्लेसमेंट के माध्यम से कृष्ण कुमार बंजारे, साहेब लाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे को काम पर रखीं थी। जिसमें रोशन कन्नौजे मुख्य विक्रयकर्ता, कृष्ण कुमार बंजारे एवं साहेब लाल बंजारे विक्रेता के पद पर नियुक्