रायपुर से दुर्ग मार्ग पर सभी वाहन अगले 6 दिनों के लिए पूर्णत: प्रतिबंध

All vehicles on Raipur to Durg road completely banned for next 6 days, Chhattisgarh, Khabargali

यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग बताया

रायपुर (khabargali) कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग निर्माणाधीन कार्य एवं लोड टेस्टिंग कार्य कल 8 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इस वजह से रायपुर से दुर्ग आने और जाने वाले वाहन अगले 6 दिनों के लिए पूर्णत: प्रतिबंध रहेंगे। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर - दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

चरोदा क्षेत्र के नागरिकगण रायपुर आने-जाने के लिए रायल खालसा ढाबा से उरला-कुरूदडीह-पाहंदा से अमलेश्वर होकर महादेव घाट मार्ग का उपयोग करें।

खुर्सीपार एवं पुरानी भिलाई के आमजन रायपुर आने-जाने के लिए सिरसा गेट चौक से सिरसा कला से मोतीपुर से अमलेश्वर मार्ग का उपयोग करें।

इसी प्रकार दुर्ग, सेक्टर एरिया, नेहरू नगर, सुपेला एवं पावर हाउस के रहवासी रायपुर आने-जाने के लिए नेवई-उतई- फुण्डा-मोतीपुर से अमलेश्वर होकर रायपुरा चौक मार्ग का उपयोग करें।

Category