All vehicles on Raipur to Durg road completely banned for next 6 days

यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग बताया

रायपुर (khabargali) कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर मार्ग निर्माणाधीन कार्य एवं लोड टेस्टिंग कार्य कल 8 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। इस वजह से रायपुर से दुर्ग आने और जाने वाले वाहन अगले 6 दिनों के लिए पूर्णत: प्रतिबंध रहेंगे। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर - दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक आदि) एवं दो पहिया वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।