रविवि की परीक्षा में फिर बड़ी गड़बड़ी... बीएएलएलबी का ग़लत पेपर बांटा

Big irregularity again in Ravi Vishwavidyalaya's exam, wrong paper distributed to BA LLB students, students created ruckus, gheraoed administrative building, Pandit Ravishankar Shukla University Management, Registrar Dr. Shailendra Patel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

छात्रों ने मचाया हँगामा... प्रशासनिक भवन का किया घेराव

रायपुर (khabargali) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने लगातार एक बार फिर परीक्षा में गड़बड़ी कर दी है. बीएएलएलबी की परीक्षा में दूसरा प्रश्नपत्र बांटे जाने से नाराज छात्र सुबह आठ बजे से केंद्र के बाहर हंगामा मचाते रहे और प्रशासनिक भवन का घेराव किया है. छात्रों ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की BA LLB की परीक्षा में आज पोलिटिकल साइंस थर्ड पेपर था, जिसके स्थान पर फोर्थ पेपर का प्रश्न पत्र बांट दिया गया. दूसरे प्रश्न पत्र दिए जाने से नाराज छात्रों ने इस पर परीक्षा केंद्र के बाहर मचाना शुरू कर दिया.

Big irregularity again in Ravi Vishwavidyalaya's exam, wrong paper distributed to BA LLB students, students created ruckus, gheraoed administrative building, Pandit Ravishankar Shukla University Management, Registrar Dr. Shailendra Patel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

अपनी गड़बड़ी को दबाने के लिए विश्वविद्यालय दूसरे दिन परीक्षा आयोजित करने बाबत पत्र मांग रहा है, जिसे देने से छात्र इंकार कर रहे हैं. पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका गायब होने पर और उसके बाद उत्तर पुस्तिका को गलत तरीके से जांचने पर प्रदर्शन हुआ है. और अब अब परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र बांटने का मामला सामने आया है. छात्र इंतजार कर रहे हैं कि इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रबंधन क्या रूख अपनाता है.

कुलसचिव ने सफाई में यह कहा

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र पटेल ने कहा है कि पहली बार ऐसी गड़बड़ी हुई है, जो एक गंभीर लापरवाही है. सिलेबस में इस नाम के और भी प्रश्नपत्र भी होते हैं, इसलिए ये घटना हुई. इसका परीक्षण कराया जाएगा और कार्यवाई भी की जाएगी. आज का पेपर निरस्त किया गया है, जो 10 जुलाई के बाद ही होगा. साथ ही बीए एलएलबी के जो प्रश्नपत्र आज बंटे उसे भी कैंसिल कर परीक्षा की नई तारीखें जारी की जाएंगी.

Category