Big irregularity again in Ravi Vishwavidyalaya's exam

छात्रों ने मचाया हँगामा... प्रशासनिक भवन का किया घेराव

रायपुर (khabargali) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने लगातार एक बार फिर परीक्षा में गड़बड़ी कर दी है. बीएएलएलबी की परीक्षा में दूसरा प्रश्नपत्र बांटे जाने से नाराज छात्र सुबह आठ बजे से केंद्र के बाहर हंगामा मचाते रहे और प्रशासनिक भवन का घेराव किया है. छात्रों ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की BA LLB की परीक्षा में आज पोलिटिकल साइंस थर्ड पेपर था, जिसके स्थान पर फोर्थ पेपर का प्रश्न पत्र बांट दिया गया.