शिक्षक डॉ.अरुण वर्मा द्वारा रीवाड़ीह स्कूल में बच्चों को न्योता भोज में "छप्पन भोग" करवाया

Teacher Dr. Arun Verma invited children in Rewarih school and served Chhappan Bhog in the feast, under Prime Minister Poshan Shakti Nirman Yojana, Holi Milan celebration and farewell program of 8th class children in Govt. Pre. Middle School Rewarih, Block- Palari, District- Balodabazar, Chhattisgarh, Khabargali

पलारी (khabargali) प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शास.पूर्व माध्य.शाला रीवाड़ीह, वि.खं.- पलारी, जिला- बलौदाबाज़ार, में होली मिलन समारोह व आठवी के बच्चों की विदाई कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टरेट उपाधि हेतु लाभ के उपलक्ष्य में शिक्षक डॉ.अरुण कुमार वर्मा द्वारा न्योता भोज में "छप्पन भोग" का आयोजन किया गया । विद्यार्थियो, शिक्षको व नागरिकों सहित करीब एक सौ पच्चीस लोगो ने इस भोज का आनंद लिया।

Teacher Dr. Arun Verma invited children in Rewarih school and served Chhappan Bhog in the feast, under Prime Minister Poshan Shakti Nirman Yojana, Holi Milan celebration and farewell program of 8th class children in Govt. Pre. Middle School Rewarih, Block- Palari, District- Balodabazar, Chhattisgarh, Khabargali

शा.पूर्व माध्य. शाला रीवाड़ीह के सभी बच्चों,शिक्षको, संकुल के विभिन्न स्कूलों से पधारे शिक्षक-शिक्षिकाओ,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यो के साथ अतिथियों को "56 प्रकार के व्यंजन/भोजन" खिलाया गया। जिसमे- 1.चावल, 2.दाल, 3.मिक्स सब्जी, 4.खीर, 5.पुड़ी, 6.बूंदी कढ़ी, 7.तला टमाटर सब्जी, 8.दाल का पापड़, 9.पिसा टमाटर चटनी 10.स्माइल पापड़, 11.जलेबी, 12.गुलगुल भजिया, 13.सूजी हलुवा, 14.आम का अचार, 15. गाजर हलुवा, 16.गाठिया, 17.बताशा, 18.पेठा, 19.तिल की पापड़ी, 20.मठरी, 21.बालू साय, 22.आम का मुरब्बा, 23.सोन पापड़ी, 24.बूंदी लड्डू, 25.करी लड्डू, 26.मगज लड्डू, 27नारियल बर्फी, 28बेसन बर्फी, 29.गुलाब जामुन, 30.बेसन भजिया, 31.आलू पकौड़ा, 32. मीठा दही, 33.मैसूर पाक, 34.अंकुरित चना, 35. अंकुरित मूंग, 36.कच्चा आम चटनी, 37. पेडियन बर्फी, 38. फल्ली पापड़ी, 39.मीठा सौफ, 40.काजू, 41किशमिश, 42बादाम, 43.छुहारा, 44.मखाना, 45.केला, 46अंगुर, 47.पपीता, 48.अनार, 49.संतरा, 50.आंवला पाक, 51.आम बर्फी, 52.आटे का हलुवा, 53.सलोनी, 54.मक्खन-मिश्री, 55.शरबत, 56.पान,इलायची,कतरी शामिल था।

Teacher Dr. Arun Verma invited children in Rewarih school and served Chhappan Bhog in the feast, under Prime Minister Poshan Shakti Nirman Yojana, Holi Milan celebration and farewell program of 8th class children in Govt. Pre. Middle School Rewarih, Block- Palari, District- Balodabazar, Chhattisgarh, Khabargali

सभी बच्चों ने न्योता भोज ग्रहण कर धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकों,अथितियों, प्रबंधन समिति के सदस्यो द्वारा इस आयोजन की प्रशंसा कर, शुभकामनाएं दिया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता मंडावी(संकुल प्राचार्य) ने इस आयोजन को संकुल स्तरीय सराहनीय कार्यक्रम बतलाया और कहा कि होली मिलन आयोजन से शिक्षकों में एकता व अपनेपन की भावना बढ़ेगी और न्योता भोज से बच्चों को पोषण लाभ मिलेगा।

Teacher Dr. Arun Verma invited children in Rewarih school and served Chhappan Bhog in the feast, under Prime Minister Poshan Shakti Nirman Yojana, Holi Milan celebration and farewell program of 8th class children in Govt. Pre. Middle School Rewarih, Block- Palari, District- Balodabazar, Chhattisgarh, Khabargali

न्योता भोज के रूप में "छप्पन भोग" रखने के उद्देश्य के बारे में शिक्षक डॉ.अरुण वर्मा ने बतलाया कि "भगवान कृष्ण को माता यशोदा प्रतिदिन आठ बार भोजन खिलाती थी। एक बार जब कृष्ण जी सात दिन तक बिना खाए गोवर्धन पर्वत उठाये थे तब आठवें दिन एक साथ 56-भोग बनाकर माता उन्हें परोसी थी । अतः बच्चों को भगवान स्वरूप या "बाल देवो भव:" मानकर यह प्रयास किया गया हैं। इससे बच्चों को पोषक भोजन मिलेगा, उनका सर्वांगीण विकास होगा और सामुदायिकता की भावना विकसित करने में सहायता मिलेगा।"

प्रधान पाठक गैंद राम निषाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और शिक्षक डॉ.अरुण वर्मा को न्योता भोज को "छप्पन भोग" के रूप में करवाये जाने के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

Teacher Dr. Arun Verma invited children in Rewarih school and served Chhappan Bhog in the feast, under Prime Minister Poshan Shakti Nirman Yojana, Holi Milan celebration and farewell program of 8th class children in Govt. Pre. Middle School Rewarih, Block- Palari, District- Balodabazar, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में शाला व संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओ में साहेब दास बंजारे, संतोष पात्रे, रामकुमार चंद्राकर, नवल चंद्राकर,लालचंद साहू, दाऊलाल बांधे, पी.डी.नवरत्न , दिनेश राय, नेहा उपाध्याय, कमलेश यदु, अमरदास कोसले, रोहित मांडले, कुन्ती यदु, ममता श्रीवास्तव, विकास वर्मा, भूपेंद्र धृतलहरे, निलाम्बर पटेल, कार्तिक राम वर्मा तथा प्रबंधन समिति के सदस्य व नागरिकों में प्रभा ध्रुव, हीराधर वर्मा,गर्गशरण यादव, जितेंद्री वर्मा, गंगोत्री यादव, पिंटू कनौजे,कविता सेन,अदिति यादव, आनंदिता वर्मा, अनुष्का वर्मा आदि उपस्थित थे।

Category