under Prime Minister Poshan Shakti Nirman Yojana

पलारी (khabargali) प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शास.पूर्व माध्य.शाला रीवाड़ीह, वि.खं.- पलारी, जिला- बलौदाबाज़ार, में होली मिलन समारोह व आठवी के बच्चों की विदाई कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टरेट उपाधि हेतु लाभ के उपलक्ष्य में शिक्षक डॉ.अरुण कुमार वर्मा द्वारा न्योता भोज में "छप्पन भोग" का आयोजन किया गया । विद्यार्थियो, शिक्षको व नागरिकों सहित करीब एक सौ पच्चीस लोगो ने इस भोज का आनंद लिया।